बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने खंडवा मेडिकल कॉलेज कोरोना जांच की मशीन मिलने पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए अपने 1.53 मिनट के संबोधन में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जिला वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए अपनी बात की शुरुआत की और बताया कि खंडवा क्षेत्र में सब मिलकर विश्वव्यापी कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस महामारी से लड़ने में सभी वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री ने हमारे आग्रह को स्वीकार कर खंडवा मेडिकल कॉलेज को कोरोना जांच की मशीन स्वीकृत की है, जो प्राप्त हो चुकी है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने इस कृति के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने खंडवा के विधायक श्री देवेंद्र वर्मा के सहयोग को भी अपने संबोधन में विशेष रुप से रेखांकित किया।उन्होंने बताया कि इस मशीन की स्थापना से यहां के सैंपल की जांच तेज गति से होगी एवं तेज गति से परिणाम आएंगे। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जिला वासियों से दोबारा अपील की कि वे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना की लंबी लड़ाई को मिलकर लड़ना है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जिला वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की दोबारा बधाई के साथ अपने संबोधन को विराम दिया।