गुरुवार, 28 मई 2020

किन्नर समाज उपेक्षा के बाद भी ईश्वर के प्रति श्रद्धा सकारात्मक - प्रियंका दुबे


हरदा । विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका व संत सुरक्षा मिशन की प्रदेश कानूनी सलाहकार प्रियंका दुबे ने कल किन्नर समाज की हरदा प्रमुख लता मौसी व सभी साथियों के साथ बैठक की जिसमें कोरोना लॉक डॉउन में उनकी दिनचर्या व उनके जनजीवन पर प्रभाव को लेकर चर्चा की गई.... लता मौसी के द्वारा बताया गया कि किन्नर समाज भगवान में विश्वास रखते हैं.... वह किसी धर्म विशेष में भेदभाव नहीं करते...जो समाज बचपन से लेकर बुढ़ापे तक उपेक्षा और सिर्फ तिरस्कार झेलते है वह दुआ और बद्दुआ जो भी देते है उसका प्रभाव जरूर होता है क्योंकि मन से निकली हुई किसी भी प्रकार की भावना सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव जरूर छोडती है। किन्नर समाज में गुरु शिष्य परंपरा का ज्यादा महत्व है... उनका कहना था कि जिसको संपूर्ण समाज उपेक्षित कर देता है उन्हें मात्र उनके गुरु के द्वारा ही शरण दी जाती है इसलिए हम अपने गुरुओं को सदा ईश्वर की भांति सम्मान करते हैं लता मौसी ने कोरोना कर चर्चा की एवं प्रियंका दुबे के द्वारा उनकी कोरोना को लेकर भ्रांति और सुरक्षा सावधानियों को समझाया गया लता मौसी के और भी साथी इस समय विभिन्न शहरों में शरण लिए हुए है। वह सभी स्वस्थ है परंतु लाकडाउन की शुरुआत में कुछ दिक्कत का सामना उन्हें करना पड़ा था। हरदा प्रशासन ने उन्हें समस्त सहायता उपलब्ध करवाई है। किन्नर समाज के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई साथ ही विश्व व्यापी यह संकट जल्दी से जल्दी खत्म हो इसके लिए प्रार्थना की गई.... इसमे लता मौसी व विभिन्न साथी उपस्थित थी। हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...