मंगलवार, 12 मई 2020

किसानों की समस्याओं का समाधान कर परिवहन की व्यवस्था करें सरकार - विश्नोई


हरदा । किसान कांग्रेस के पदाधिकारियो के साथ किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहन बिश्नोई ने जिले के कई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर जा कर किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए इस दौरान खिड़किया ब्लाक के मंदला और छीपाबड़ खरीदी केंद्र पर किसानों ने बताया की 8 दिन से रात दिन परेशान होना पड़ रहा है गेंहू के ढेर लगवा लिए है पर तुलाई नही की जा रही है तुलाई के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है हजारों क्विंटल गेंहू तुला हुआ पड़ा है कल रात को पानी मे भीगा भी है ना तो स्टेक लगाई है ना त्रिपाल ढाकी है तुलाई भी अधिक की जा रही है 50 किलो 900 ग्राम तोला जा रहा है 15 दिन होने के बाद भी किसानों को भुकतान नही हो रहा है ये है किसानों की सरकार कृषि मंत्री जो कि



इसी हरदा खिड़किया विधानसभा से विधायक भी है मोहन विश्नोई ने इस ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान कर परिवहन की ओर तुलाई की व्यवस्था में सुधार करे और किसानों का चना जो अभी तक तुलाई व्यवस्थित चालू नही हुई है उस पर भी ध्यान दे किसानों को अपनी उपज का अति शीघ्र भुकतान कराए । हरदा से मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...