हरदा । हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा जिला नोडल अधिकारी चोकसे से मुलाकात कर गेहूं खरीदी के दौरान किसानों से की जा रही ऋण वसूली बंद किए जाने हेतु निवेदन किया।
डॉ. दोगने द्वारा नोडल अधिकारी को सोपे गए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले में सहकारी समिति के माध्यम से गेहूं की खरीदी की जा रही है उसमें किसानों से ऋण वसूली की जा रही है जबकि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसानों, व्यापारियों, उद्योगपति व समस्त ऋण वसूली पर रोक लगाई गई है, और किसानों का पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा ऋण माफी की गई है उसकी भी किसानों को जानकारी नहीं दी जा रही है अतः यह स्पष्ट करें कि ऋण वसूली सरकार के किस आदेश के अंतर्गत हो रही है। पूर्व कमलनाथ सरकार द्वारा ऋण माफी की गई है वह वसूली नहीं की जावे। किसानों का कितना ऋण बाकी है एवं कितना ऋण माफ हुआ है स्पष्ट कर किसानों के खाते की जानकारी पहले किसानों को उपलब्ध कराएं व पास बुक में दर्ज करे एवं खरीदी के दौरान किसानों से की जा रही वसूली को बंद किया जावे।
पत्र सोते समय जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल, दिनेश यादव, लखन सिंह मोर्य, अमर रोचलानी उपस्थित थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान