बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) कोहिनूर बेकरी के परिवार में यह समाचार अत्यंत खेद के साथ पढ़ा और सुना जाएगा कि दिलावर सेठ के सुपुत्र वकार हुसैन उर्फ साजिद उम्र 53 साल का हृदयाघात के कारण आज 17 मई 2020 को ऑल इज वेल अस्पताल में प्रातः 7:00 बजे निधन हो गया। श्री विक़ार हुसैन उर्फ साजिद पिता दिलावर सेठ को 16 मई 2020 की रात्रि 10:00 बजे तबीयत बिगड़ने पर ऑल इज वेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निधन के बाद जब उनकी लाश को परिवार के हवाले करने की मांग की गई तो अस्पताल प्रबंधन ने लाक डॉउन एवं कर्फ्यू में सख़्त नियमों का हवाला देकर लाश को परिवार को देने से मना कर दिया। बाद में निवेदन करने पर अस्पताल प्रबंधन इस बात पर सहमत हुआ, कि आपके धार्मिक इस्लामी रीति रिवाज एवं परंपरा अनुसार कफन दफन की प्रारंभिक कार्रवाई यहां संपन्न करवा लें, उसके लाश को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीधे कब्रिस्तान पहुंचाया जावेगा, जहां परिवार के 5 सदस्य ही भाग ले सकेंगे। इस प्रकार उन्हें हजरत शाह भिकारी की दरगाह से संबद्ध कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। उन के जनाजे की नमाज़ मतीन उस्ताद अचार वालों ने पढ़ाई। इसके पूर्व भी 16 मई को फरीदा भी पति मोहम्मद अमीन निवासी नियामतपुरा बुरहानपुर की लाश को भी सुपुत्र करने से इंकार किया गया था। इस संबंध में मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत सहित 2 सामाजिक संगठनों ने भी सामान्य मौत में शव परिजन को सौंपे जाने का आग्रह किया है, जिस पर जिला प्रशासन को विचार करना चाहिए।