मंगलवार, 5 मई 2020

कोरोना में सेवाओ के लिए सम्मान कर बालिकाओ ने भेंट किया स्मृति चिन्ह 


खिरकिया। कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं लाकडाउन के नियमो का पालन करने के लिए ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों की सेवाओ एवं उत्साह बढ़ाने को लेकर नगर की बालिकाओ द्वारा उनका स्वागत कर पुष्पमालाओ से सम्मानित किया गया। सब्जी व्यवसायी किषोरीलाल राय की पुत्री ऐष्वर्या राय, रिषिका राय एवं पत्नि रितु राय द्वारा तहसीलदार अल्का एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह, टीआई ज्ञानू जायसवाल, सीएमओ एआर सांवरे, एसआई अविनाष पारधी का स्वागत किया। इस दौरान ऐष्वर्या राय द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपनी स्पीच दी, साथ ही अपने हाथो से निर्मित स्मृति चिन्ह तहसीलदार अल्का एक्का को भेंट किया गया। तहसीलदार द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए सोषल डिस्टेसिंग, घरो में रहने व लाकडाउन के नियमो का पालन करने की समझाइस दी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...