शुक्रवार, 15 मई 2020

कोरोना संक्रमण का डर भी बेअसर जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं कर्फ्यू एवं लाकडाऊन का उल्लंघन जिला कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां


बुरहानपुर- विगत 1 सप्ताह से बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना  पीड़ितों की संख्या 150 के तक चली गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन बुरहानपुर जिले के बाशिंदे अपनी जान जोखिम में डालकर अभी भी कर्फ्यू और लाॅक डाऊन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।



बुरहानपुर के मुख्य प्रवेश द्वार शनवारा पर यह नजारा देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे कर्फ्यू में लोग बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। सिंधी बस्ती चौराहा, पुष्पक बस स्टैंड, पांडुमल चौराहा, कमल टॉकीज के पास, गुजराती मार्केट आदि क्षेत्रों में लोग बिना डर के बेझिझ आवागमन कर रहे हैं ।



जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनता से की अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे। जिसके लिए बुरहानपुर में 17 मई तक कर्फ्यू भी लगा दिया है लेकिन फिर भी लोग मनमानी कर बेवजह घरों से बाहर निकल कर स्वयं की एवं लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं ।



इस कर्फ्यू में क्या टू व्हीलर, फोर व्हीलर, सायकिल, ऑटो, पैदल घूमने वाले हर चौराहे पर नजर आ रहे हैं । कुछ जगह सब्जी बेचने वाले भी गलियों में सब्जियां खुलेआम बेच रहे हैं और लोग भी खरीद रहे हैं । जबकि कलेक्टर ने 14 एवं 15 मई तक सभी किराना एवं सब्जियों के होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया है फिर भी लोग मनमानी कर बेवजह घरों से बाहर निकल कर आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं ।



बिजली विभाग में इलेक्ट्रिक बिल भरने के लिए लोग आ रहे हैं तो कहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन लगी है और कही रुपये निकालने के लिए एटीएम के बाहर लोग खडे हैं ।


कुछ लोग प्रातःकाल सैर के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं तो कुछ अपने कुत्तों को बाहर घूमने ले जा रहे हैं । रात में भोजन पचाने के लिए कालोनियों में टहल रहे हैं । ऐसे सभी लोग समाज के दुश्मन हैं ।



हमारे लिए कोरोना योध्दा के रूप में पूरा पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर,आशा कार्यकर्ताएं, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं  शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे लड़ रहे हैं। लेकिन हम बेशर्मी की हदें पार करते हुए चौराहे पर निकल कर क्या साबित करना चाहते हैं यह पता नहीं ।



यहाँ की पुलिस, डाक्टर, और प्रशासनिक अधिकारी आपको सभी पहचानते हैं, देखकर छोड़ भी देंगे  लेकिन कोरोना वायरस आपको नही पहचानता वह एक बार आपसे मिल लिया तो समझो वह आपके परिवार, पडोसी, मोहल्ला और फिर पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लेगा। इसलिए निवेदन है कि कृपया अपने बच्चों की खातिर अपने घर में परिवार के साथ सुरक्षित रहे और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...