सोमवार, 4 मई 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर से बेहतर सर्वे कार्य किया जायें   -संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


बुरहानपुर 4 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बुरहानपुर जिले में गुणवत्तापूर्ण सर्वे को अपनाया जाये। लोगों में जागरूकता लाई जाये जिससे व्यक्ति स्वयं आगे आकर अपनी कान्टेक्ट हिस्ट्री बताये तथा अपनी जांच कराने के लिए जागरूक रहे। यह निर्देश आज बुरहानपुर जिले में इंदौर संभाग से पधारे संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग तथा अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा जिले की कोरोना संक्रमण की स्थिति और की जा रही है तैयारियों के संबंध में संभागायुक्त को अवगत कराया गया। संभागायुक्त ने बैठक में जिले में दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में, स्वास्थ्य सेंवाऐ, पीपीई किट, मास्क की उपलब्धता विषयों पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में प्रवासी मजदूरों के लिए की जा रही व्यवस्था की समीक्षा, होम डिलेवरी के माध्यम से लोेगों तक पहुंच सेवाएं की समीक्षा भी की गई। संभागायुक्त द्वारा जिले की निगरानी ड्रोन के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई।



संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सेंपलिंग के लिए लोगों के घर-घर जाकर ही सेंपल कलेक्शन का कार्य किया जाये। सेंपलिंग पूर्ण तैयारी के साथ जांच हेतु लेबोरेटरी में भेजना सुनिश्चित करें, जिससे की सेंपल रिजेक्ट होने की संभावनाएं कम रहे। उन्होंने जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह से कहा कि जिले की मॉनीटरिंग निरंतर करते रहे है तथा स्थिति पर नजर बनाये रखे। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एल.मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मायाप्रसाद गर्ग, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, सिविल सर्जन डॉ.शकील अहमद खान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...