रविवार, 31 मई 2020

कोरोना योध्दा संदीप मोरे ने कोरोना से जीती जंग, सकुशल घर लौटने पर मां ने आरती उतारकर मिठाई खिलाकर किया स्वागत, वार्डवासियों तथा पडोसियों ने किया तालियों से अभिनन्दन


बुरहानपुर- आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देने वाले संदीप मोरे किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ के संपर्क में आने से उनकी रिपोर्ट भी जब पॉजिटिव आई तो उन्होंने तत्काल स्वयं कोविड सेंटर जाकर अपने आप को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका सतत चिकित्सकों की निगरानी में इलाज हुआ और आज स्वस्थ होकर वह अपने परिवार में लौटे। उनके घर लौटने की खुशी में परिवार में माँ ने आरती एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। परिवारजनों विनोद मोरे, सचिन मोरे तथा मीना विनोद मोरे के संदीप को अपने बीच पाकर आंखो से आँसु छलक उठे।



साथ ही महेश मावले, दिलीप लायगे, हरचंद सिरतुरे, सुनिल निकम, अनिल निकम, मूलचंद साँवले,अशोक भाई, ब्रजेश निले, कमलेश निले, दिपेश लायगे, राहुल लायगे, महेंद्र लायगे, नितीन गवई, हरीश गवई, अनित्य मावले सहित वार्ड वासियों और पड़ोसियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया



संदीप मोरे ने बताया कि कोविड सेंटर में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई वहां पर एकदम घर का माहौल था तथा 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मचारी सेवा में लगे रहे थे इससे हमें संबल मिला ।उन्होंने जिला प्रशासन का बहुत आभार व्यक्त किया तथा लोगों से भी कोरोना वायरस से ना डरने की सलाह दी तथा निवेदन किया कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग में जाकर इसकी जांच कराएं ।हमें कोरोना से बिल्कुल भी नहीं डरना है बल्कि उसका सामना करना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...