गुरुवार, 14 मई 2020

लोक सेवा एवं शासकीय आधार केंद्र होगें संचालित....


हरदा । समस्त केंद्र संचालकों को निर्देशित किया है कि समस्त केन्द्र परिसर और समस्त उपकरणों को प्रतिदिन सेनिटाईज करें। केंद्रों पर कार्यरत सभी ऑपरेटर एवं स्टाफ समय-समय पर हाथों को साबुन से धोकर या सैनिटाइजर का उपयोग कर  साफ रखें तथा कर्मचारी कार्य करते समय अपनी आँख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें। केन्द्रों पर आने वाले लोगों को बायोमैट्रिक उपकरणों का उपयोग करने से पहले उनके हाथों को साबुन एवं पानी साफ करवाएं। ऑपरेटर हर नामांकन के बाद बायोमैट्रिक उपकरणों को साफ करना सुनिश्चित करें।  सर्दी, खांसी आदि से पीड़ित किसी भी स्टाफ सदस्य को तब तक केन्द्र संचालन जारी रखने की अनुमति नहीं है जब तक की वह स्वस्थ न हो।यदि कोई आगन्तुक बुखार, सर्दी खांसी और साँस लेने में कठिनाई से पीड़ित है तो उसे स्वस्थ होने के बाद आने की सलाह दी जावे। सभी केंद्र संचालक केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में केंद्रों पर भीड़ एकत्रित न होने पाए। उक्त अनुमति मात्र कंटेंटमेंट एरिया एवं अस्पताल परिसर के बाहर स्थित केन्द्रों के लिये ही है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...