रविवार, 10 मई 2020

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता नूर क़ाज़ी ने समस्त कंटेन्मेंट एरिये में राशन, दवाई एवं आवश्यक वस्तु आदि की व्यवस्था हेतु कलेक्टर बुरहानपुर को लिखा पत्र


। बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता नूर काजी ने कलेक्टर बुरहानपुर को एक पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है कि आपके द्वारा नगर के कई क्षेत्रों को आज कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर रखा है,जहां के लोग अब ना मार्किट आ जा सकते है ना कोई सामग्री इत्यादि की व्यवस्था कर सकते है। क्योंकि जिले में कर्फ्यू को भी काफी दिन हो गए है। अतः कंटेन्मेंट एरिये के लोगो के लिए राशन,दवा इत्यादि की व्यवस्था शासन की जिम्मेदारी हो जाती है।
साथ ही इतने दिन कर्फ्यू होने से जिले के गरीब,मध्यमवर्गियो को भी इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है।अतः कंटेन्मेंट एरिये के अतिरिक्त शासन ऐसे लोगो के लिए भी राशन,दवा इत्यादि की व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि लंबे समय के लॉक डाउन और कर्फ्यू के कारण जनता अब त्रस्त हो चुकी है । जनता को राहत देने के उपायों पर विचार करना न्याय संगत एवं न्यायोचित प्रतीत होता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...