शनिवार, 30 मई 2020

मध्यप्रदेश में 15 जून तक बढेगा लाॅक डाऊन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये संकेत


भोपाल: मध्य प्रदेश में लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ेगा. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान किया है. यानी राज्य में अब लॉकडाउन-5 लागू होगा. देश में लागू लॉकडाउन-4 का कल आखिरी दिन है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम ने राज्य में इसे बढ़ाने का एलान कर दिया है. पूरी तरह से सभी चीजों को नहीं खोल सकते- शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम फिलहाल पूरी तरह से सभी चीजों को नहीं खोल सकते हैं. उन्होंने कहा, ''लॉकडाउन की तारीख हम 15 जून तक बढ़ाने वाले हैं. पूरी तरह से हम सभी चीजों को नहीं खोल सकते हैं क्योंकि हमें कोरोना वायरस से निपटना है.''


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...