सोमवार, 25 मई 2020

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक पहन सकेंगे कॉटन स्पोर्ट्स नीली केप  कोरोना संक्रमण में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता

भोपाल -लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार आम जनता के साथ-साथ वर्दीधारी जवानों के साथ भी उतनी ही संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार आवश्यक रिफॉर्म्स किया जाना सुनिश्चित करेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार , पुलिस को विशेष परिस्थितियों में स्पोर्ट्स केप लगाने की इजाजत देने जा रही है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ रही है । इस लंबी ड्यूटी के दौरान बैरेट कैप जो कि ऊनी होती है, उसके उपयोग से पुलिस के अधिकारी - कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इसकी धुलाई और इसे सेनेटाइज करना भी संभव नहीं हो पा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में कार्य-संपादन और स्वास्थ्य की दृष्टि से बैरेट कैप का उपयोग उपयुक्त नहीं लग रहा है।पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार निर्णय लेने जा रही है कि पुलिस के आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों को विशेष परिस्थितियों में बैरेट कैप के स्थान पर स्पोर्ट्स कैप लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कैप का उपयोग कानून-व्यवस्था , महामारी , राहत कार्य आदि ड्यूटी के दौरान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में वर्किंग यूनिफार्म के साथ बैरेट कैप ही धारण की जाएगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि स्पोर्ट्स कैप कॉटन की रहेगी। इसका रंग नीला होगा। इसमें आगे मध्यप्रदेश पुलिस का मोनो तथा पीछे मध्य प्रदेश पुलिस अंकित होगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...