शनिवार, 9 मई 2020

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, इन 50 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

 



भोपाल-  मध्यप्रदेश  की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शनिवार को कोरोना काल में बड़ी प्रशाशनिक सर्जरी की है। इस प्रशासनिक सर्जरी में शिवराज ने बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये है। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल में यह पहला और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है। सरकार ने 50 आ​ईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। पल्लवी जैन गोविल को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से हटा कर उनकी जगह फैज अहमद किदवई को विभाग की कमान सौंपी गई है। पल्लवी जैन गोविल को आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का जिम्मा दिया गया है।
इसके अलावा अन्य अधिकारियों में कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क आयुक्त का पद संभाल रहे जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरी को हटा कर सुदाम पी खाड़े को अब जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग के साथ उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ आईएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है।


ये है पूरी लिस्ट 


सोनाली वायनगड़कर  : संचालक प्रशासन अकादमी,


डॉ एमके अग्रवाल : सचिव आयुष,


रेणु तिवारी : कमिश्नर सामाजिक न्याय,


पी नरहरि : एमडी विपणन संघ और कमिश्नर नगरीय प्रशासन,


राजेश बहुगुणा : सदस्य राजस्व मंडल,


अजीत कुमार : कमिश्नर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग,


नरेश पाल : कमिश्नर शहडोल,


एम एल मीणा : एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग,


राजीव दुबे : कमिश्नर एक्साइज,


रविंद्र मिश्रा : कमिश्नर रेशम,


श्रीनिवास शर्मा : सचिव जीएड़ी,


आशीष सक्सेना : कमिश्नर सहकारिता,


रविंद्र सिंह : सचिव सूचना आयोग


सुदाम पी खाड़े : आयुक्त जनसंपर्क एवं एमडी माध्यम,


श्रीमन शुक्ला : एमडी सड़क विकास निगम,


स्वाति मीणा : नायक संचालक महिला एवं बाल विकास,


स्वतंत्र कुमार सिंह : अपर संचालक नगरीय प्रशासन एवं एमडी मेट्रो कारपोरेशन,


शशांक मिश्रा : सीईओ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण,


छवि भारद्वाज : संचालक नेशनल हेल्थ मिशन,


कृष्ण गोपाल तिवारी : उपसचिव सामाजिक न्याय,


विशेष गढ़पाले : एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी,


तेजस्वी नायक : एमडी मध्य प्रदेश जल निगम,


जे विजय कुमार : संचालक लोक स्वास्थ्य एवं एमडी हेल्थ कारपोरेशन अतिरिक्त प्रभार


एमबी ओझा : कमिश्नर चंबल का अतिरिक्त प्रभार,  


एम गोपाल डोडी : अध्यक्ष राजस्व मंडल,


आईसीपी केसरी : उपाध्यक्ष एनवीडीए और एसीएस पर्यटन,


अनुराग जैन : वित्त के साथ-साथ एसीएस योजना एवं सांख्यिकी,


मोहम्मद सुलेमान एसीएस हेल्थ एवं मेडिकल एजुकेशन,


विनोद कुमार : एसीएस जीएडी,


जेएन कंसोटिया : एसीएस पशुपालन,


राजेश राजौरा : पीएस श्रम,


मलय श्रीवास्तव : प्रमुख सचिव पीएचई, एवं पर्यावरण,


पंकज राग : प्रमुख सचिव संसदीय कार्य तथा खेल एवं युवक कल्याण,


अशोक शाह : प्रमुख सचिव महिला बाल विकास,


मनोज गोविल : प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर,


मनु श्रीवास्तव : प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल,


कल्पना श्रीवास्तव : प्रमुख सचिव उद्यानिकी,


संजय दुबे : प्रमुख समय ऊर्जा,


नीरज मंडलोई : प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी,


अनुपम राजन : प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं आयुक्त जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार,


पल्लवी जैन : गोविल प्रमुख सचिव एससी एवं एसटी कल्याण,


दीपाली रस्तोगी : प्रमुख सचिव सूक्षम एवं लघु उद्योग,


शिव शेखर शुक्ला : प्रमुख सचिव संस्कृति,


प्रतीक हजेला : प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय


डीपी आहूजा : प्रमुख सचिव जल संसाधन,


नीतेश व्यास : प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन,


फैज अहमद किदवई : प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...