मंगलवार, 26 मई 2020

मध्यप्रदेश में तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं इंजीनियरिंग,पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों एवं आईटीआई के अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन अवधि का भी मानदेय भुगतान के निर्देश


भोपाल -प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख ने संचालक तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों और आईटीआई में सेवाएँ दे रहे अतिथि विद्वानों को नियमानुसार लॉकडाउन अवधि का भी मानदेय भुगतान की कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में लगभग एक हजार अतिथि विद्वान सेवाएँ दे रहे हैं। निर्देशों के परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन अवधि के मानदेय भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता से शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सभी संस्थाओं को आवश्यक बजट भी आवंटित किया जा चुका है। यह निर्देश भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विभाग के अन्तर्गत आने वाली सभी तकनीकी/शैक्षणिक संस्थाओं में सेवाएँ दे रहे अतिथि विद्वानों के संबंध में जारी किए गए हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...