सोमवार, 18 मई 2020

मखदूम जाबिर बुरहानी के सुपुत्र का निधन*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला हज कमेटी, बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हकीमिया हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व व्याख्याता मरहूम मखदूम जाबिर बुरहानी के सुपुत्र एवं एजाज खान भैया मैकेनिक और अहमद सुहेल शेख गुड्डु भाई के साले श्री मसूद आरिफ बुरहानी (53) का 17 मई को सुबह 10 बजे सांस में तकलीफ होने के कारण उनका निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। उनका इलाज हैदराबाद से चलता था लेकिन लाक डाउन में परिवहन व्यवस्था के प्रभावित होने के कारण वे अपना इलाज कराने में असमर्थ रहे। उन्हें दोपहर 3:30 बजे गणपति नाका स्थित क़दम ए रसूल कब्रस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया। जनाजे की नमाज हाफिज रफीक बेग ने पढ़ाई। दिवंगत के परिवार में पत्नी के अलावा एक लड़का और एक लड़की है। उनके निधन पर अनेक सामाजिक संगठनों और मुस्लिम समाज जनों ने शोक व्यक्त किया है तथा अल्लाह से दुआ की है, कि मरहूम को करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए। और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...