सोमवार, 11 मई 2020

मस्जिद ताना गुजरी, अंडा बाजार, बुरहानपुर के पेश इमाम मौलाना लियाकत हुसैन का निधन             


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) वक्फ़ मस्जिद ताना गुजरी, अंडा बाजार, बुरहानपुर के प्रमुख कर्ता-धर्ता अलहाज फरीद सेठ ने बताया कि वक्फ मस्जिद ताना गुजरी, अंडा बाजार, बुरहानपुर में लगभग अर्धशतक तक पेश इमाम की हैसियत से अपनी सेवाएं देने वाले मौलाना लियाकत हुसैन का 93 वर्ष की आयु में आज सेहरी के समय प्रातः 3.45 बजे निधन हो गया। मरहूम लगभग एक डेढ़ साल से लकवा ग्रस्त होने के कारण बिस्तर पर थे। वे अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों के साथ साथ बीड़ी मजदूरों के अधिकारों के लिए भी हमेशा सक्रिय एवं प्रयत्नशील रहते थे। मस्जिद ताना गुजरी अंडा बाजार बुरहानपुर में इमामत के दौरान मरहूम गुलाम जिलानी आसिम वारसी शाही किला एवं आल्हाज सैयद फरीद सेठ के परिवार से उनकी अत्यंत घनिष्ठता थी । जो आजीवन रही। उनके निधन पर अल्हाज सैयद फरीद सेठ, जमील उद्दीन निजामुद्दीन, टीनू भाई, मस्जिद ताना गुजरी बुरहानपुर के वर्तमान इमाम मौलाना अतीक अहमद ईशाअति, बैतुल माल संस्था बुरहानपुर के संयोजक मोहम्मद सादिक जहाज वाला, अहमदुल्लाह सेठ पत्रेवाले, अब्दुल गफ्फार घासलेट वाले, गुलाम मोहम्मद इत्यादि ने इस दुखद निधन पर हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हुए अल्लाह से दुआ की है कि वह मरहूम को करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए। उनका जनाजा दिन में 10:00 बजे उनके पैतृक निवास लोहार मंडी,बुरहानपुर से उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। जनाजे की नमाज उनके हाफिज पुत्र हाफिज मोहम्मद खालिद ने पढ़ाई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...