बुधवार, 6 मई 2020

मुक्ताई नगर मुस्लिम ऐक्शन  कमेटी ने सादगी के साथ ईद मनाने और गरीबों की मदद करने की घोषणा की


(मुक्ताईनगर से सादिक शेख/मेहलका अंसारी बुरहानपुर)* मुक्ताई नगर मुस्लिम एक्शन कमेटी ने इस वर्ष ईद का त्यौहार सादगी के साथ बनाने का निर्णय लेते हुए खरीदारी की राशि को बचाकर गरीबों की मदद करने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन की तरफ से मुक्ताईनगर तहसील कार्यालय में माननीय तहसीलदार श्याम वाडकर को एक ज्ञापन सौंप कर कोरोना के विश्वव्यापी अंतर्राष्ट्रीय संकट के मद्देनजर यहां के स्थानीय मार्केट को मार्केट ईद तक बंद रखने की मांग की गई है। इस अवसर पर मुस्लिम एक्शन कमेटी के अतिरिक्त मुक्ताईनगर के समाज सेवक एवं मनियार, बिरादरी जिला उपाध्यक्ष हकीम चौधरी, शिवसेना के जिला। संघटक अफसर खान, साबिर पटेल, मुख्तार खान, रिजवान चौधरी,मजीद बागवान, आदि उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...