रविवार, 17 मई 2020

ना बैंड- बाजा, ना बाराती हो लाॅक डाऊन में हो गई शादी


बुरहानपुर-  बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग़ में निवासरत जगन्नाथ सूर्यवंशी की पुत्री का रीतिरिवाज से प्रसाशन की अनुमति से विवाह संपन्न हुआ। लााॅक डाऊन का पालन करते हुए इस विवाह में केवल घर के लोग सम्मिलित हुए ना बैंड ना बाजा ना बाराती ना मेहमान बस सादे रस्मो रिवाज से शादी संपन्न हो गई जगन्नाथ सूर्यवंशी की पुत्री मयूरी का विवाह जबलपुर निवासी संजय के पुत्र शुभम के संग रीति रिवाज संग संपन्न हुआ। वर, वधु को बधाई देने के लिए वीडियो कॉलिंग का सहारा ले उज्ज्वल भविष्य की कामना दी जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...