शुक्रवार, 8 मई 2020

नगर परिषद् शाहपुर ने पेयजल के 50 मटके विभिन्न स्थलों पर स्थापित किये भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते प्रवासी मजदरों के लिए नगर परिषद् शाहपुर द्वारा ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा कोरोना संकटकाल व भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में आम जनता, प्रवासी नागरिकों एवं मजदूरों के लिए शूध्द शीतल पेयजल के प्याउ लगाये गये है, बस स्टेंण्ड इच्छापुर रोड, श्री हनुमान मंदिर बुरहानपुर रोड, नाचनखेडा फाटा बुरहानपुर रोड एवं कालुशा बाबा बुरहानपुर रोड पर शूध्द शीतल पेयजल का लाभ नागरिकों को मिल रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया की इस भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीर अपना गला तर कर सकेंगे। निकाय ने ऐसे 50 मटके जगह-जगह लगाये है। नगर में निरंतर कोरोना संकट काल में सैनिटाइजेशन का छिडकांव 8 हेंण्ड स्प्रे पंप, रात्रीकालीन फोगिंह मशीन, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर, फायर फायटर वाहन से सुबह श्याम सैनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है, ताकि नगर को कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखा जा सके। नगर को कोरोना वायरस कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए सभी कर्मचारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...