हरदा ।लॉकडाउन में पुलिस के साथ सुरक्षा समिति के सदस्य भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।स्थानीय सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांवों में 200 से अधिक सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मोर्चा संभाल रखा है। इनके द्वारा शहर में 3-3 व गांवों में 2-2 पारियों में सेवाएं दी जा रही हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर सुरक्षा समिति अध्यक्ष भैय्या लाल राठौर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए देशभर के साथ जिले में भी लॉकडाउन जारी है। इस दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा समिति के सदस्यों की सहायता भी ली। इसी कड़ी में हरदा थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों में 200 से अधिक सुरक्षा समिति के सदस्य तैनाती से व्यवस्था संभाल रहे हैं। सुरक्षा समिति के अध्यक्ष भैय्या लाल राठौर ने बताया कि शहर में सुरक्षा समिति के सदस्य सेवा दे रहे हैं। इनमें ज्यादा सदस्य गांवों के हैं। इस प्रकार से सुरक्षा समिति के सदस्य शहर में 8-8 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 12-12 घंटे सेवाएं दे रहे हैं। इनके द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही घरों में ही रहने की समझाइश भी दी जा रही है।थाना प्रभारी जयंत मसकोले ने बताया कि सुरक्षा समिति अध्यक्ष भैय्या लाल राठौर सहित सभी सदस्य पुलिस के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है । समिति अध्यक्ष राठौर ने कहा कि हमारे सदस्य गण श्रीकांन्त राठौर , जावेद खान , शोभाराम नागले , रामशंकर राठौर, फूलचंद्र राठौर ,अजीज शाह , योगेश बिल्लारें, नरेंद्र पीपलोद रविशंकर बिलोरे सहित सभी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ।
हरदा से मुईन अख्तर खान
बुधवार, 6 मई 2020
नगर सुरक्षा समिति कर रही जान की परवाह करें बगैर सेवा..... समिति अध्यक्ष राठौर का सराहनीय योगदान......
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...