शुक्रवार, 15 मई 2020

नवाब किंग फाउंडेशन की ओर से प्रवासी मजदूरों को भोजन किट्स एवं जल की बोतलों का किया गया वितरण


(मुक्ताईनगर से सादिक शेख एवं मेहलका अंसारी बुरहानपुर)


 मुक्ताईनगर शहर में नवाब किंग फाऊंडेशन मुक्ताईनगर की ओर से बड़े शहरों मे फंसे हुए प्रवासी गरीब  मजदूर, जो पैदल या गाड़ियों द्वारा अपने वतन (घरों को) को जा रहे हैं, उनकी परेशानियों को देखते हुए उन्हें मुक्ताई नगर बाईपास क्षेत्र के पास नवाब किंग फाउंडेशन की ओर से खाने के किट्स और पानी की बोतलें देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया, उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर नवाब किंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अरबाज खान और सभी  सदस्य उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...