गुरुवार, 21 मई 2020

नवागत कलेक्टर अनय द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया अधिकारियों से चर्चाकर प्रशासनिक व्यवस्था जानी


खण्डवा । भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बेच के अधिकारी अनय द्विवेदी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर खण्डवा के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा चर्चा कर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े, डिप्टी कलेक्टर अशोक जाधव, जिला कोषालय अधिकारी ललित परमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी इससे पूर्व प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल के पद पर पदस्थ थे। श्री द्विवेदी वर्ष 2019 में अपर आयुक्त भू अभिलेख के पद पर तथा वर्ष 2018 में कलेक्टर मण्डला व वर्ष 2017 में कलेक्टर हरदा के पद पर पदस्थ रहे हैं। इसके साथ ही श्री द्विवेदी वर्ष 2015 से 2017 तक नगर निगम आयुक्त ग्वालियर, वर्ष 2013 से 2015 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़, वर्ष 2013 में एसडीएम निवाड़ी तथा 2012 में एसडीएम बिजावर जिला छतरपुर के पद पर पदस्थ रहे है। इसके साथ ही परिवीक्षा अवधि में श्री द्विवेदी सहायक कलेक्टर के पद पर खण्डवा जिले में पदस्थ रह चुके है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...