मंगलवार, 5 मई 2020

नवागत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर की जनता के नाम वीडियो जारी कर सर्वे करने वाली टीम को आवश्यक जानकारियां प्रदान करने में सहयोग देने की अपील की

https://youtu.be/ZXaLNmjtJfE



बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) नवागत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अपना 4.48 मिनट का एक वीडियो जारी करते हुए बुरहानपुर की जनता को संबोधित किया है। उक्त संबोधन में माननीय कलेक्टर बुरहानपुर ने जनता से सीधे संवाद करते हुए बताया कि उनके द्वारा बुरहानपुर  वासियों का एक वृहद स्तरीय सर्वे करने का निर्णय लिया गया है और उसके लिए आवश्यक टीमें गठित की गई है । यह टीमें घर घर जाकर सर्वे करेंगे और आमजन से आवश्यक जानकारियां प्राप्त करेंगी। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर की जनता से वीडियो संदेश के माध्यम से अपील की है कि वह सर्वे में आए कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से ही हम कोरोना को हरा सकेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...