मंगलवार, 26 मई 2020

नवयुवक युवती के रेल्वे ट्रेक पर मिले शव


खिरकिया। रेल्वे ट्रेक पर युवक युवती का शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फैल गई। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम सक्तापूर निवासी भूरी पिता दशरथ जाति निहाल उम्र 20 एवं मनीष पिता सुरेश जाति कीर उम्र 23 की टेªन की चपेट में आने से मौत हो गई। भिरंगी रेल्वे स्टेषन के समीप माचक नदी के रेल्वे पूल के पास खंभा क्र. 648 के पास से दोनो का शव रेलवे ट्रेक से मिला। घटना स्थल से प्रातः 4 बजे गुजरी मालगाड़ी क्र. 01767 से यह घटना होना बताया जा रहा है। जिसके चालक द्वारा भिरंगी रेल्वे स्टेषन पर सूचना दी। भिरंगी रेलवे स्टेषन पर छीपाबड़ पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर प्रातः 7 बजे एसडीओपी राजेष सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल अपने दल के साथ पहुंचे। मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया। जिसके बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...