शनिवार, 30 मई 2020

नेपानगर में सिविल कोर्ट का इ उदघाटन सम्पन्न, नेपानगर क्षेत्र के नागरिकों को मिली राहत


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के ग्रंथपाल अब्दुल वकील खान ने बताया कि लाक डाउन और कर्फ्यू के मद्देनजर नेपानगर में व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित न्यायालय भवन का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल, मुख्य न्यायाधिपति, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के कर कमलों द्वारा एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, प्रशासनिक न्यायअधिपति,मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती अंजुली पालो, पोर्ट फोलियो न्याय अधिपति, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर की गरिमा मय उपस्थिति में आज दिनांक 30 मई 2020 को आन लाइन इ उद्घाटन संपन्न हुआ।



इस अवसर पर जिला न्यायाधीश महोदय सभी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, सीजीएम और जिला रजिस्ट्रार तथा जिला अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष श्री मोहनलाल प्रजापति सचिव श्री सत्यनारायण वाघ, लाइब्रेरी अध्यक्ष श्री अब्दुल वकील खान, कोषाध्यक्ष श्री विजयवर्गीय और नेपानगर के अधिवक्तागण भी नेपानगर सिविल कोर्ट उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मोहन लाल प्रजापति, सचिव सत्यनारायण भाग, लाइब्रेरियन अब्दुल वकील खान, कोषाध्यक्ष श्री विजय वर्गी सहित समस्त पदाधिकारियों ने सभी नगर व तहसील वासियों और अधिवक्ताओं को सौगात के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस नई सौगात से नेपा वासियों को निश्चय ही राहत नसीब होगी और उन्हें न्यायालय के कार्य से बुरहानपुर नहीं आना पड़ेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...