सोमवार, 25 मई 2020

पावरलूम एवं उद्योग को प्रारंभ किया जाए-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


 बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) -  मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर कलेक्टर को पॉवरलूम एवं उद्योग को लेकर चर्चा की तथा पत्र के माध्यम से अनेक सुझाव दिए और टेक्सटाईल्स उद्योगों से जुड़े विभिन्न वर्गों की बैठक आमंत्रित कर व्यवहारिक निर्णय लिए जाकर पावरलूम एवं उद्योग को प्रारंभ किए जाने की बात कही। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विगत दो माह से अधिक समय से लाकडाउन चल रहा है व कर्फ्यू को लगभग एक माह होने आया है। समय-समय पर पॉवरलूम एवं उद्योग प्रारम्भ करने की चर्चा होती रही है। वर्तमान में जिला प्रशासन ने कोविड-19 की परिस्तिथियों में भलीभांति व्यवस्थाएं संभाली है, शासन द्वारा भी नित व्यवहारिक व अनुपाल में बेहतर गाइडलाइन दी जा रही है। श्रीमती चिटनिस ने कलेक्टर से कहा कि आप भी बुरहानपुर की समस्त स्थितियों से अब तक परिचित हो गए है। यहां उद्योग बहुतायत में पॉवरलूम, सइजिंग, वार्पिंग, प्रोसेसिंग और ट्रांसपोर्ट उद्योग है, जो कि परस्पर जुड़े हुए व्यवसाय है। इनके संचालन के लिए एक चायना कार्य प्रणाली है। हमें योजनाबद्ध तरीके कार्यारम्भ करना चाहिए। इन परिस्तिथियों में जन-जीवन को सामान्य करना हर दृष्टि से अब हमारी प्राथमिकता है। श्रीमती चिटनिस ने टेक्सटाइल उद्योग की दृष्टि से विभिन्न स्टेट होल्डरध् हित धारकों से चर्चा कर, अपने अनुभव एवं समझ अनुसार आपको कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट क्षेत्र को छोड़ बाकी क्षेत्र में समस्त उद्योगों प्रारंभ करने की अनुमति देने पर विचार कर निर्णय लिया जाए। घर-घर में संचलित पॉवरलूम को आरंभ करने की अनुमति मात्र से वे संचालित नही हों पाएंगे। अतः साथ ही साथ वार्पिंग एव साईजिंग को प्रारंभ करना आवश्यक है। टेक्सटाइल ऑपरेटर्स को कार्यरत रखने के लिए प्रोसेसिंग उद्योग को प्रारम्भ करना अनिवार्य है। इन सभी के संचालन के लिए समस्त एहतियात का पालन करते हुए पास जारी करने की व्यवस्था के लिए संबंधित एसोसिएशन की जवाबदेही तय कर देना चाहिए। इससेे व्यवस्थाएं सहज, सुचारू, पारदर्शी व सुलभ बनेंगी। समस्त ट्रांसपोर्टेशन को लोडिंग एवं अनलोडिंग के साथ बुकिंग की अनुमति दी जाना चाहिए। सम्पूर्ण देश में गुड्स ट्रांसपोर्टेशन को चालक एवं एक सहायक के साथ चलने की काफी समय से अनुमति दे दी गई है। हम्मालों व इनके कर्मचारियों को पास देने का कार्य भी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को देना उचित होगा। विद्युत वितरण कंपनी को बिजली ना काटने का आदेश देते हुए, बकाया राशि किश्तों में लेने की व्यवस्था करना चाहिए। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि टेक्सटाईल्स उद्योगों से जुड़े विभिन्न वर्गों की बैठक आमंत्रित कर व्यवहारिक निर्णय लिए जाए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि निश्चित रूप से कोविड-19 के रोकथाम हेतु समस्त अनुशासन का पालन कड़ाई से करने के निर्देश देंना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा मेरा विश्वास है कि प्रत्येक वर्ग इन व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में परस्पर समन्वय रखते हुए सहयोग प्रदान करेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...