बुधवार, 27 मई 2020

पावरलूम सहित अन्य छोटे उधोग की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कलेक्टर बुरहानपुर को भेजा स्मरण पत्र

 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने पावरलूम बुनकरों सहित अन्य छोटे उद्योग की छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर कलेक्टर बुरहानपुर को आज एक स्मरण पत्र प्रेषित किया है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की विगत दिवस संपन्न हुई बैठक में एवं आपके द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मेरे द्वारा पावर लूम बुनकरों एवं अन्य समस्याओं को लेकर उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए थे, उसी को लेकर पुनः एक स्मरण पत्र आपकी ओर उचित निर्णय हेतू अग्रेषित प्रेषित है। 1.जिले के पावरलूम बुनकरों की आर्थिक स्थिति अब लॉक डाउन के 2 माह बाद खराब हो चुकी है,सरकार द्वारा उन्हें कोई सहायता नही मिलने से उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है,ऐसी स्थिति में वे कहा जाए,बीमारी से बचे तो भूख से मर जायेगे,अतः अब उन्हें सोशल डिस्टेंसीन की शर्त पर पावरलूम खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। 2.इसके अतिरिक्त जिले के अन्य उधोग,साइजिंग,कारखाने भी बंद होने से उसमे काम करने वालो की स्थिति भी कमोबेश ऐसे ही बनी हुई है। अतः समस्त कारखाने,साइजिंग, एव अन्य उधोगो को भी चालू करने के आदेश प्रदान करे। 3.महोदय,जिले के समस्त उधोग,पावरलूम कारखाने चूंकि 2 माह से लगातार बन्द है ,इसके बावजूद विधुत विभाग द्वारा उनसे एवरेज बिल के नाम पर वसूली की जा रही है,जो कि किसी भी प्रकार से न्यायोचित नही है,चूंकि सभी काम बंद होने से ना तो बिजली का उपयोग हुआ ना ही उससे किसी प्रकार की आय ही हुई,अतः गत 2 माह के बिलों को माफ कर आगामी बिल रीडिंग के हिसाब की की जावे। 4.इसी प्रकार आम जनता पहले ही 2 माह से ज्यादा समय से बेरोजगारी की कगार पर है गरीब जनता को खाने खाने की तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है,ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ओर अत्याचार करते हुए उनके 100 रु प्रतिमाह आने वाले बिलो के बदले हजारो रु.के बिल थमा दिए। ऐसी अवस्था मे वे बिल कैसे भरे उनके सामने तो 2 जून के खाने की परेशानी है।अतः निवेदन है कि सभी घरेलू बिलो के तीन माह के माफ हो ताकि उन्हें इस परेशानी से कुछ निजात मिले । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने इस स्मरण पत्र में उल्लिखित समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करके उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...