बुरहानपुर - बुरहानपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने तुरंत ही जिला कलेक्टर का स्थानान्तरण कल कर दिया था उसी प्रकार आज जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री विक्रमसिंह वर्मा का भी प्रभार बदल दिया गया। उल्लेखनीय है कि पब्लिकलुक न्यूज द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध आवाज उठाई गई थी कि कोरोना संक्रमित पूर्व पार्षद के 28 दिन के होम कावारंटईन के दौरान उसकी कोरोना संबंधी जांच क्यों नहीं की गई? स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ही आज बुरहानपुर जिले की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा से CMHO का पद वापिस लेकर उनके स्थान पर डॉक्टर माया प्रसाद गर्ग को पदभार दिया गया है।
देखना यह है होगा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में बुरहानपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अब किस दिशा में बढ़ेगी ऐसे समय में जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को संभालने के लिए योग्य एवं अनुभवी जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। क्या श्री विक्रमसिंह वर्मा के लापरवाही के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कोई जांच की जाएगी या नहीं यह विचारणीय प्रश्न है?