बुरहानपुर( मेहलका अंसारी)- निमाड़ में बुरहानपुर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अग्रसर हो रहा है। खंडवा खरगोन हरदा बड़वानी इन जिलों के बाद बुरहानपुर कोरोना संक्रमित लोगों के मामले में पहले पायदान पर आ गया है। इसका मतलब यह नहीं कि हम आगे बढ़ रहे हैं बल्कि बुरहानपुर हॉट स्पॉट बनने की तैयारी में लग रहा है और बड़े महानगरों के बराबरी मे आ रहा है। जिससे प्रशासन भी चिंतित है लेकिन जनता प्रशासन का सहयोग बराबर नहीं कर रही है जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यदि कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य को सूचना देकर इसकी जांच कराई जाए तो अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा कम हो सकता है लेकिन अभी भी बुरहानपुर शहर में जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है। आज फिर बुरहानपुर के लिए सुबह बुरी खबर लेकर आयी है । स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज प्रातः आई रिपोर्ट में एक साथ 14 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी हैं और 40 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है । कल ही 35 पॉजिटिव जिले में पाए गए थे,जिससे पहले ही लोग सकते में आ गए थे।
14 पॉजिटिव मरीजों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल है जिले में कुल 110 मरीज कोरोनावायरस की चपेट में है 87 एक्टिव 14 स्वस्थ हुए और अब तक 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अब इन 14 पॉज़िटिव की खबर और अधिक चिंता बढ़ाने वाली है। अब सभी कोरोना संक्रमित लोगों का इतिहास खंगाला जाएगा यह लोग किन किन लोगों से मिले यदि इनसे मिलने वाले लोग सामने आकर स्वास्थ्य विभाग के पास अपनी जांच कराएंगे तो पहचान करने में आसानी हो जाएगी । संभवतः यह आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा हम तो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बुरहानपुर शहर कोरोना मुक्त हो जाए परंतु इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता को भी जागरूक होना अत्यावश्यक है।