बुरहानपुर- (मेहलका अंसारी)जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसे देखतें हुए जिला कलेक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 17 मई तक कर्फ्यू दिया है। कर्फ्यू लगाने के बाद भी लोगों द्वारा जान जोखिम में डालकर लाॅक डाऊन एवं कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। पब्लिक लुक न्यूज द्वारा इस संबंध में आज "जान जोखिम में डालकर कर रहे कर्फ्यू का उल्लंघन" खबर प्रकाशित की थी ।
खबर लगाने के पश्चात जिला प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आ गया जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, एएसपी महेंद्र तारणेकर सहित कोतवाली थाना प्रभारी गिरवर सिंह जालोदिया, लाल बाग थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया, सूबेदार हेमंत पाटीदार ने कमल चौक, शनवारा, सिंधीबस्ती चौराहा पहुँच कर बिना कारण कर्फ्यू में घूमने वाले लोगों को सबक सिखाया और घर में रहने की चेतावनी देकर छोड़ दिया ।
उल्लेखनीय है कि सुबह पब्लिक लुक संवाददाता द्वारा शनवारा चौराहा, कमल चौक एवं सिंधी बस्ती चौराहे पर जाकर ग्राउंड रिपोर्ट दी थी जिसमें ऑटो रिक्शा, फोर व्हीलर, टू व्हीलर ,साइकिल चालक तथा पदयात्री बिना कारण कर्फ्यू के दौरान सड़क पर घूम रहे थे। जबकि कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर के आदेश अनुसार किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की सख्त मनाही थी फिर भी लोग घर से बाहर निकल कर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे थे।
पब्लिक लुक द्वारा सभी से निवेदन किया जाता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कृपया घर में सुरक्षित रहें एवं अन्य को भी सुरक्षित रखें एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।