गुरुवार, 28 मई 2020

फेडरेशन उपाध्यक्ष ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान से दाऊदपुरा के कंटेंटमेंट क्षेत्र की समीक्षा करने का आग्रह किया

 


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश राज्य पावर लूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हाजी आरिफ अंसारी नाज़ ने क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं कलेक्टर बुरहानपुर से दाउदपुर क्षेत्र में किए गए कंटेनमेंट क्षेत्र के परिसीमन की समीक्षा करने का अनुरोध किया है । हाजी आरिफ अंसारी नाज़ ने बताया कि दाऊद पुरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद के परिवार के लोगों की पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद भी लंबे समय से इस संपूर्ण क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था, जो आज तक कंटेनमेंट क्षेत्र चला आ रहा है । पूर्व पार्षद के परिवार के लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अपने घर भेजा जा चुका है, ऐसी स्थिति में नेगेटिव रिपोर्ट आने के पश्चात अब दाऊद पुरा कंटेनमेंट क्षेत्र की समीक्षा करना उचित एवं न्याय संगत प्रतीत होता है । हाजी आरिफ अंसारी नाज़ ने क्षेत्र में आज अनाज एवं अन्य सामग्री वितरण पर जिला प्रशासन का आभार मानते हुए निवेदन किया है कि क्षेत्र में जो लोग किन्ही कारणों से अनाज पाने से वंचित रह गए हैं उनका सर्वे किया जाकर उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं कलेक्टर बुरहानपुर से निवेदन किया है कि क्षेत्र की समीक्षा कर क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र से आंशिक रूप से मुक्त करने की अपील की है। हाजी आरिफ अंसारी नाज ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान से निवेदन किया है कि जिस प्रकार आपके द्वारा शाहपुर के विधायक रहते हुए पावरलूम बुनकरों को सहायता उपलब्ध कराई गई थी उसी प्रकार की सहायता एवं विशेष पैकेज उपलब्ध कराने का सरकार से आग्रह करके बुनकरों को समुचित सहायता उपलब्ध कराएं एवं बुनकरों का 3 माह का बिजली बिल भी माफ करने की मांग मध्यप्रदेश शासन से करके बुनकरों को राहत पहुंचाएं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...