बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के 69 समन्वयकों द्वारा 9,58,986 रूपए पीएम केयर्स फण्ड में आज दिनांक तक जमा कराए है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर कोरोना संकट के निवारण के लिए बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से श्रीमती चिटनिस ने यथाशक्ति से धनराशि जमा कराने का आग्रह किया था। इस कार्य को करने के लिए उन्होंने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वीडियों कांफ्रेसिंग कर चर्चा एवं बैठकंे की एवं आवश्यक होने पर मोबाईल से बातचीत कर 69 समन्वयकों उचित मार्गदर्शन भी किया। ये सभी 69 समन्वयक विधानसभा क्षेत्र के क्रमशः शाहपुर, फोफनार, भावसा, तुरकगुराड़ा, चापोरा, सिरसौदा, नाचनखेड़ा, वारोली, इच्छापुर, खामनी, बंभाड़ा, संग्रामपुर, चिडि़यापानी, पिपरी रैयत, मोहद, दापोरा, भोटा, बहादरपुर, लोधीपुरा, मंगरूल, पातोंडा, हतनूर, बिरोदा, लोनी, मोहम्मदपुरा, नारायण नगर, लालबाग, शास्त्री चौक, रूईकर वार्ड, डाकवाडी, महाजनापेठ, प्रतापपुरा, सुन्दर नगर, रास्तीपुरा, इंदिरा कॉलोनी, बुधवारा, शिवाजी नगर, लक्ष्मीनगर, तिलक वार्ड, सिलमपुरा, महर्षिदयानंद, शाह बाजार, ब्रम्हशक्ति नगर, आलमंगज, संजय नगर के कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर आनलाईन सहयोग राशि जमा कराने का आग्रह किया।
महत्वपूर्ण बात यह कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री जगतप्रसाद जी नड्डा के निर्देश के अनुसरण में समन्वयकगणांे द्वारा कार्यकर्ताओं से न्यूनतम 100 रूपए से राशि लेना प्रारंभ कर अधिकतम राशि दानदाताओं की इच्छा से जमा की गई है। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के दानदाताआंे ने प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र जी मोदी के आव्हान पर इसके पूर्व मंे भी लाखों रूपए की राशि पीएम केयर्स खाते में जमा की है तथा कुछ दानदाताओ ने अपना नाम गुप्त भी रखा है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जारी वक्तव्य में कहा कि देश एवं दुनिया में कोरोना संक्रमण का संकट अनापेक्षित है यह संकट समस्त मानव जाति के लिए अस्तित्व का संकट है, गरीब, अमीर, मध्यम वर्ग अर्थात समाज का हर वर्ग इसके दुष्प्रभाव से ग्रसित एवं पीडि़त है, संकट की इस घडी में पीडितो की मदद् एवं इलाज करने के उदद्ेश्य से प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी यह आपदा राहत कोष बनाया है, जिसमें देश के नागरिकगण अपनी क्षमता के अनुरूप दान राशि जमा करवा रहे है, वें सभी अभिनंदन के पात्र है।
मानव मात्र के कल्याण के लिए सहयोग राशि जमा कराने वाले 69 समन्वयकांे सर्वश्री प्रभाकर पाटील, विरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, विजय आमोदे, सचिन, मोपारी, युवराज चौधरी, रूद्वाक्ष व्यायाम शाला शाहपुर, मुरली पटेल, गफ्फार मंसूरी, मुरली भाई सरपंच, संतोष चांदोलकर, किशोर चौधरी, महेन्द्र चौधरी, देवानंद मसाने, अरूण भोलानकर, मोहन पवार, महेश पातोंडीकर, संजय पवार, गणेश महाजन, वैभव महाजन, दिनकर महाजन, उमेश सातारकर, प्रदीप पाटील, विजय सपकाले, गुलचंद्रसिंह बर्ने, राजु पाटील, स्वप्निल पाटील, पंजाबराव पाटील, पुरूषोत्तम पाटील, मनोज भवरे, मुकेश लोंढे, योगेश महाजन, लोधीपुरा, नगीन सन्यास, दीपक महाजन, बाबुराव पाटील, प्रवीण घायटे, रामदास पाटील, योगेश महाजन, मनोज महाजन, अनिल महाजन, संतोष वारूड़े, मनोज लधवे, नीरज कक्कड़, श्रीमती कविता मोरे, संभाजी सगरे, आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, करण चौकसे, विजय राठौर, किशोर कामठे, ओमकुमार बड़े, महेश शाह, ईश्वर चौधरी, चिंतामन महाजन, भानु चंचलानी, राजकुमार वाघ, महेन्द्र सिरतुरे, अमित परमेकर, अजय भगत, रविन्द्र काकड़े, कपिलदेव जोशी, संयम नाईक, किशोर राठौर, सुधीर खुराना, अमोल भगत, जगदीश कपूर, श्रीमती साधना पवार, श्रीमती अंजली गढे़, श्रीमती करूण भट्ट, आर.पी.श्रीवास्तव, संतोष शाह, अजय भगत, विक्की टिल्लानी, धीरज नावानी, सेवकराम मोहनानी एवं अरूण सूर्यवंशी का पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर कोरोना संकट के निवारण के लिए बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से श्रीमती चिटनिस ने यथाशक्ति से धनराशि जमा कराने का आग्रह किया था। इस कार्य को करने के लिए उन्होंने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वीडियों कांफ्रेसिंग कर चर्चा एवं बैठकंे की एवं आवश्यक होने पर मोबाईल से बातचीत कर 69 समन्वयकों उचित मार्गदर्शन भी किया। ये सभी 69 समन्वयक विधानसभा क्षेत्र के क्रमशः शाहपुर, फोफनार, भावसा, तुरकगुराड़ा, चापोरा, सिरसौदा, नाचनखेड़ा, वारोली, इच्छापुर, खामनी, बंभाड़ा, संग्रामपुर, चिडि़यापानी, पिपरी रैयत, मोहद, दापोरा, भोटा, बहादरपुर, लोधीपुरा, मंगरूल, पातोंडा, हतनूर, बिरोदा, लोनी, मोहम्मदपुरा, नारायण नगर, लालबाग, शास्त्री चौक, रूईकर वार्ड, डाकवाडी, महाजनापेठ, प्रतापपुरा, सुन्दर नगर, रास्तीपुरा, इंदिरा कॉलोनी, बुधवारा, शिवाजी नगर, लक्ष्मीनगर, तिलक वार्ड, सिलमपुरा, महर्षिदयानंद, शाह बाजार, ब्रम्हशक्ति नगर, आलमंगज, संजय नगर के कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर आनलाईन सहयोग राशि जमा कराने का आग्रह किया।
महत्वपूर्ण बात यह कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री जगतप्रसाद जी नड्डा के निर्देश के अनुसरण में समन्वयकगणांे द्वारा कार्यकर्ताओं से न्यूनतम 100 रूपए से राशि लेना प्रारंभ कर अधिकतम राशि दानदाताओं की इच्छा से जमा की गई है। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के दानदाताआंे ने प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र जी मोदी के आव्हान पर इसके पूर्व मंे भी लाखों रूपए की राशि पीएम केयर्स खाते में जमा की है तथा कुछ दानदाताओ ने अपना नाम गुप्त भी रखा है।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जारी वक्तव्य में कहा कि देश एवं दुनिया में कोरोना संक्रमण का संकट अनापेक्षित है यह संकट समस्त मानव जाति के लिए अस्तित्व का संकट है, गरीब, अमीर, मध्यम वर्ग अर्थात समाज का हर वर्ग इसके दुष्प्रभाव से ग्रसित एवं पीडि़त है, संकट की इस घडी में पीडितो की मदद् एवं इलाज करने के उदद्ेश्य से प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी यह आपदा राहत कोष बनाया है, जिसमें देश के नागरिकगण अपनी क्षमता के अनुरूप दान राशि जमा करवा रहे है, वें सभी अभिनंदन के पात्र है।
मानव मात्र के कल्याण के लिए सहयोग राशि जमा कराने वाले 69 समन्वयकांे सर्वश्री प्रभाकर पाटील, विरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, विजय आमोदे, सचिन, मोपारी, युवराज चौधरी, रूद्वाक्ष व्यायाम शाला शाहपुर, मुरली पटेल, गफ्फार मंसूरी, मुरली भाई सरपंच, संतोष चांदोलकर, किशोर चौधरी, महेन्द्र चौधरी, देवानंद मसाने, अरूण भोलानकर, मोहन पवार, महेश पातोंडीकर, संजय पवार, गणेश महाजन, वैभव महाजन, दिनकर महाजन, उमेश सातारकर, प्रदीप पाटील, विजय सपकाले, गुलचंद्रसिंह बर्ने, राजु पाटील, स्वप्निल पाटील, पंजाबराव पाटील, पुरूषोत्तम पाटील, मनोज भवरे, मुकेश लोंढे, योगेश महाजन, लोधीपुरा, नगीन सन्यास, दीपक महाजन, बाबुराव पाटील, प्रवीण घायटे, रामदास पाटील, योगेश महाजन, मनोज महाजन, अनिल महाजन, संतोष वारूड़े, मनोज लधवे, नीरज कक्कड़, श्रीमती कविता मोरे, संभाजी सगरे, आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, करण चौकसे, विजय राठौर, किशोर कामठे, ओमकुमार बड़े, महेश शाह, ईश्वर चौधरी, चिंतामन महाजन, भानु चंचलानी, राजकुमार वाघ, महेन्द्र सिरतुरे, अमित परमेकर, अजय भगत, रविन्द्र काकड़े, कपिलदेव जोशी, संयम नाईक, किशोर राठौर, सुधीर खुराना, अमोल भगत, जगदीश कपूर, श्रीमती साधना पवार, श्रीमती अंजली गढे़, श्रीमती करूण भट्ट, आर.पी.श्रीवास्तव, संतोष शाह, अजय भगत, विक्की टिल्लानी, धीरज नावानी, सेवकराम मोहनानी एवं अरूण सूर्यवंशी का पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आभार व्यक्त किया है।