बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने ग्रामीण क्षेत्र में राहत कार्य की समस्या को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (पत्र क्रमांक 73 दिनांक 11 मई 2020) एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (पत्र क्रमांक 74 दिनांक 11-05-2020) को प्रथक प्रथक पत्र लिखा है। अपने पत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने लिखा है कि विगत लगभग 1 सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्र खेतिहर मजदूरों के हित में राहत कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी की जानकारी के अनुसार इस अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर पानी रोकने का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने सुझाव दिया कि राहत कार्य में लगे मजदूर यदि हम किसान के खेत की मेड़ बंधान या गठबंधन खेत कुंड बनाने के लिए एक अभियान के रूप में करते हैं तो खेतिहर मजदूरों के साथ-साथ किसान भाइयों को भी बड़ी राहत मिल जाएगी। क्योंकि आज की तारीख में किसान की जो माली हालत है वह अपने निजी खर्च से उपरोक्त कार्य करने में सक्षम नहीं है। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि ऐसा करने से मजदूर और किसान दोनों का भला हो जाएगा। श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया है।