सोमवार, 25 मई 2020

पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संवाद


बुरहानपुर।(मेहलका अंसारी) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कोरोना महामारी से बचाव, जागरूकता एवं समस्याओं को लेकर पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं के साथ वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। श्रीमती चिटनिस ने सभी से उनके, उनके परिवार और क्षेत्र के हालचाल जानकर उनकी समस्याएं सुनी।



पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस केन्द्र एवं प्रदेष नेतृत्व, उच्चाधिकारियों, जिला स्तर के अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, किसानों, ग्रामीणों-नागरिकों से सतत् संपर्क बनाए हुए है और कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन एवं कर्फ्यू में समस्याओं का निराकरण कर रही है। साथ ही इस वैष्विक आपदा से बचाव हेतु जागरूक कर आरोग्य सेतु डाउनलोड करने हेतु आग्रह किया। श्रीमती चिटनिस ने कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण उत्पन्न समस्याओं से आमजन को हो रही कठिनाईयों एवं क्षेत्र की समस्याओं के बारे मंे सभी लोगों से जानकारी प्राप्त की तथा सुझाव मांगे। श्रीमती चिटनिस ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से उनके और उनके परिवार सहित क्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस वैष्विक महामारी के इस दौर में सतर्क रहकर सभी जरूरतमंदों को सहयोग पहुंचाने की आवष्यकता है। आप सभी राष्ट्र के सच्चे सपूत व भारतीय जनता पार्टी के वफादार सिपाही है। संकट की घड़ी में आप सबों का योगदान अहम होगा। उन्होंने कहा कि यह ध्यान जरूर रखें कि आपके आसपास के गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में श्रीमती चिटनिस को अवगत कराया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...