बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 12 मई 2020,को रात्रि 8:00 बजे, राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान मध्यमवर्गीय परिवारों, मछुआरों,किसानों, गृह उद्योगों, कुटीर उद्योगों, छोटे दुकानदारों, अनाज के छोटे व्यपारियो,और अन्य छोटे व्यपारियो के लिए 20 लाख करोड़ रुपयो के आर्थिक पेकेज देने की घोषणा का जिला पंचायत खंडवा बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने स्वागत करते हुए मा.प्रधानमंत्री का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया है। श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के इस आर्थिक पेकेज से मझोले व छोटे व्यापारियों को पुन: अपना व्यवसाय एवं व्यापार व्यापार नये सिरे से शुरू करने मे बहुत मदद मिलेगी।