बुरहानपुर- पूर्व मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफ.एस. इमादुद्दीन ने सभी नगर वासियो की ओर से बुरहानपुर कलेक्टर साहब को धन्यवाद देकर कहा कि आपने हर जन प्रतिनिधि ,समाज सेवी, सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधि गण,बुद्धिजीवी वर्ग ,जिसने भी जो समस्या उठाई उसका निराकरण भी किया एवं विस्तार पूर्वक वीडियो जारी कर सभी नागरिकों को क्या सही है ,क्या गलत इससे अवगत कराया ,
कोरोना के अचानक ज़्यादा पोज़िटिव आने से घबराए नही ,यह संख्या इस लिए अचानक बड़ी क्यो की हमारे नगर में टेस्ट की संख्या भी काफी बड़ा दी गई है ,हमको सभी बुरहानपुर वासियो को इस संकट की घड़ी में आपसी भाई चारे का उदहारण बनते हुए देश के हर नागरिक की मदद करनी है, हमे कोरोना से घृणा करना है ,कोरोना पीड़ित और उसके परिवार से नही , सोशल डिस्टेनसिंग का गम्भीरता पूर्वक पालन करें,किसी की कोई सहायता करना भी चाहते हैं तो पुलिस प्रशासन की मदद ले कर करें ,अपने और अपने अपनो को सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जो निर्देश दिए ज रहे हैं उनका कड़ाई से पालन करें ,घर मे रहें सुरक्षित रहे।