गुरुवार, 28 मई 2020

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले और राजीव गांधी पंचायत राज संगठन प्रदेश सचिव मोहन बिश्नोई ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा


हरदा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश मे राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के द्वारा केंद्र की मोदी सरकार से तीन मांग की है जिसमें सभी प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में 10000 रुपये तुरन्त डाले जाये तथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 1 वर्ष में 100 दिन के बजाय 200 दिन की जय जिससे मजदूरों को अपने ही छेत्र में अपनी ही ग्राम पंचायतों में काम मिलेगा और उनको काम के लिए पलायन नही करना पड़ेगा। शहरों में माध्यम वर्ग के व्यापारी भाइयों को लोन नही एक मिनिमम राशि राहत के रूप में दी जाय ना की कर्ज दिया जाय इसी कार्यक्रम के उद्देश्य से राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत टाले और राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश सचिव मोहन बिश्नोई ने गांवों में जा कर प्रवासी मजदूरों से चर्चा की और उन्हें बताया गया कि आज कांग्रेस पार्टी इन वर्गों के लिये मोदी सरकार से ये तीन मांग कर रही है रोजगार गारंटी में काम करने वाले मजदूरों से भी मिले और उन्हें बताया कि हम आपके लिए वर्ष में 100 दिन की बजाय 200 दिन रोजगार की मांग कर रहे है शहर के मध्यम वर्ग के कामगारों से भी चर्चा की गई और उन्हें भी बताया गया कि शहर में नाईं धोबी चर्मकार भाई हो या चाय वाला पान वाला ठेले वाला ऑटो वाले सब्जी वाला और भी जितने लघु कामगारों के लिए राहत पैकेज के रूप में एक मिनिमम राशि उनके खाते में राहत के रूप में देने की मांग की है इस संकट की घड़ी में पूरे देश की कांग्रेस देश के हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उनके अधिकारों के लिए हम हमेशा संघर्षरत रहेंगे । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...