रविवार, 17 मई 2020

रविवार रात में संक्रमण मुक्त हुए 2 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घरों को गए


खण्डवा  - कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज जगदीष आसवानी एवं दीपक आसवानी को कोविड केयर सेंटर से रविवार रात्रि में छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 2 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट से अपने घर जाने के लिए से बाहर निकले तो वहां उपस्थित डॉक्टर्स ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। दोनों कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मेडिकल कॉलेज की प्रो. प्रमिला वर्मा सहित पैरामेडिकल स्टॉफ भी उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...