बुधवार, 27 मई 2020

सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने किसानो की सभी उपजों का अनाज का नीलाम भी मंडी मे प्रारम्भ, ट्रांसपोर्ट, पावर लूम , टेक्सटाइल उद्योग के साथ अन्य लघु उद्योग सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रारंभ करने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)- खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान द्वारा जिला कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह जी को तीन पत्र जारी कर मांग की गई कि जिसप्रकार जिले मे किसानों के केला फसल की नीलामी शुरू की गई है, उसी प्रकार सोशल डिस्टेंटिग का एवं पूर्ण सावधानियों के किसानो की अन्य सभी उपज अनाज का नीलाम भी मंडी मे प्रारम्भ किया जाए ! सांसद श्री चौहान द्वारा नगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यवसाइयों के लिए भी सोशल डिस्टंटिंग एवं सावधानियों के साथ उन्हें अनुमति देने का आग्रह करते हुए कहा की ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय नगर सभी पावर लूम , टेक्सटाइल उद्योग के साथ अन्य लघु उद्योग एवं किसानों का केला आदि परिवहन से जुडा होने के इसे भी शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छूट दी जावे ! इसके साथ सबसे महवत्पूर्ण पत्र उनके शहर के बाशिंदो के लिए लिखा है, जिनकी रोजी रोटी पावर लूम, टेक्सटाइल उद्योग अन्य लघु उधोगो के सहारे चलती है, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने लिखा है, कि ज़ब से देश मे लॉकडाउन लगा तब से ऐतिहासिक नगरी मे भी दो माह से अधिक समय हो गया लॉकडाउन लगा है, एवं वह अभी सतत जारी है ! लॉकडाउन के चलते सारे पावर लूम, उद्योग नगर बंद है ! बुरहानपुर कि अधिकांश जनता इन क्षेत्रों मे काम कर अपना परिवार का भरणपोषण करते है ! सांसद श्री चौहान ने कलेक्टर महोदय से कहा की श्रमिक हित, उद्योगहित एवं सबसे बड़ी बात बुरहांनपुर के आर्थिक हित को ध्यान मे रखते हुए इस सारे उद्योगों को पुनः किस प्रकार शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुई शुरू किये जाये !


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...