रविवार, 31 मई 2020

समाजसेविका पाण्डेय ने दिलाई जागरूकता की शपथ...


 हरदा । विश्व तंबाकू दिवस चलाया गया जागरुकता अभियान के तहत् लाडो अभियान के ब्रांड एंबेसडर श्रीमती गीता पांडे ने रेलवे की आईडी में मास्क वितरित कर विश्व तंबाकू दिवस की दिलाई शपथ है इस मौके पर समाजसेविका गीता पांडे ने तंबाकू और धूम्रपान से होने दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा कहा कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है तंबाकू एवं धूम्रपान निरंतर लोगो की जाने जाती हे हम सब को तंबाखू ओर भी यूवा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना चाहिए विशेषकर के युवाओं को हम सब को स्वस्थ रहना है तो तंबाकू और नशीले पदार्थों का सेवन करने से लोगों को बचाए । श्रीमती गीता पांडे ने सभी रेल परिवार के युवाओं को शपथ दिलाई साथ में चल रही कोरोना माहामरी से बचने से घर से निकलते मुहं पर मास्क पहनकर जायो... घर 20 मिनिट हाथ धो आपनी सुरक्षा सुरक्षा ही एक मात्र सोशल डिसटेनट बनाये रखो... एक दूसरे से दूरी बनाये रखो... चाहे ऑफीस जायो जाहे दूकान जायो आपने ध्यान रखो... परिवार ध्यान रखो पड़ोसी का भी ध्यान रखो... हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...