बुधवार, 27 मई 2020

शाहपुर में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर तीन व्यक्तियों पर लगाया 1500 रूपये का अर्थदण्ड

बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थल पर निकलते समय सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना अनिवार्य एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध किया गया है। इसी तारतम्य में आज नगर परिषद शाहपुर द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने हेु नगर के वार्ड क्रं.10 भोई चौराहा, आंबेडकर चौराहा वार्ड क्रं. 2, 11 एवं वार्ड नं. 3 बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर शासन के नियमानुसार लॉकडाउन का उलंघन करने पर कुल 3 लोगो पर कार्यवाही कर 1500/- रू. के अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार के निर्देशानुसार योजना प्रभारी श्री प्रदीप धनोते, जल प्रदाय प्रभारी श्री जगन्नाथ महाजन, श्री वसंत महाजन, चन्द्रकला मेढे, भारती महाजन, शिवम महाजन, मयूर मेंढरेकर द्वारा की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने नागरिको से अपील की है मास्क लगाये, शासन निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...