सोमवार, 25 मई 2020

>शाहपुर नगर में बाहर से आने वाले लोगो पर चेक पॉइन्ट बनाकर रखी जा रही हैं नजर ।


शाहपुर ( मनीष महाजन ) - बुरहानपुर जिले के कलेक्टर प्रविण सिंह के आदेशानुसार लाॅक डाउन अवधी मे शाहपुर नगरीय क्षेत्र ग्रीन झोन होने से कुछ दुकाने/प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक दी गई । आदेश के पालन मे निकाय द्वारा आदेश् की मुनादी कराई गई एवं सभी दुकानदारो को निःशुल्क सेनेटाईजेषन करके दे रहे है । शायद ऐसी सुविधा अन्य जगह उपलब्ध नही है किंतु यह देखने मे आया है कि कुछ व्यापारीयों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानो मे व्यापार करते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया गया , साथ ही बगैर मास्क/फेस कवर लगाये विक्रेता द्वारा क्रेता को सामान विक्रय करने की घटना सामने आई है ।



जिससे क़ि शाहपुर क्षेत्र मे कोरोना वायरस फैलने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ऐसी परिस्थिति मे समस्त दुकानदारो/प्रतिष्ठानो के स्वामियों से, सम्मानीय आम नागरीको से निवेदन है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क/फेस कवर का पालन अनिवार्य रुप से करे निकाय द्वारा गठित दल के मोबाईल मे अब यदि किसी व्यापारी/दुकानदार के दुकान/प्रतिष्ठान पर सोश्ल डिस्टेसिंग एवं मास्क/फेस कवर का पालन नही करते पाये जाने पर क्रेता विक्रेता से 500-500 रुपये जुर्माना अर्थदण्ड से दण्डित किया जावेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार एवं स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसडर लॉ मनीष महाजन द्वारा सभी नागरीको , व्यापारियों से अपील की है कि इस कोरोना महामारी का इलाज आज तक नही मिल पाया है इसका एक ही इलाज है सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क/फेस कवर का पालन करना। इसके साथ ही साथ शाहपुर ग्रीन ज़ोन में होने से प्रशासन पूरी मुस्तेदी से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगा हुआ है । बुरहानपुर - शाहपुर मार्ग पर नाचन खेड़ा फाटे के पास चैक पॉइन्ट बनाया गया हैं , यहाँ पर बाहर से आने वाले लोगो से पूछताछ कर बाहरी व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही हैं


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...