सोमवार, 25 मई 2020

शाहपुर नगर परिषद् द्वारा किया जा रहा है निरंतर सेनेटाईज्ड का छिड़काव,जिन लोगो को बुखार, कफ व सांस लेने में परेशानी हो वे मास्क लगाएं एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराये।


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद शाहपुर द्वारा मंगलवार को वार्ड नंबर 04, 07, 08, 11, 12 एवं बस स्टैण्ड क्षेत्र में साफ-सफाई की गई तथा उक्त क्षेत्रों में सेनिटाईजेशन का छिड़काव किया गया। यह जानकारी सीएमओ श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने दी। उन्होंने बताया कि निकाय द्वारा आठ हैण्ड स्प्रे पंप, फागिंग मशीन, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर एवं फायर वाहन से छिड़काव का कार्य किया गया। उन्होंने कर्मचारीयों को निर्देश दिए है कि सैनिटाइजर छिड़काव में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूध्द कार्रवाही की जाएगी एवं जिन लोगो को बुखार, कफ व सांस लेने में परेशानी हो वे मास्क लगाएं एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराये।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...