बुधवार, 27 मई 2020

शाहपुर थाना में शासकीय कार्य में बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज

बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कराये जा रहे स्वास्थ्य सर्वे कार्य हेतु टीम गठित की गई है। यह टीम लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी घर-घर पहुंचकर एकत्रित करते है। दिये निर्देशों के परिपालन में सर्वे टीम जिसमें उज्जवला, शबाना मंसूरी, सरिता महाजन व सोनू राठौड शामिल है के द्वारा ग्राम भावसा में कोरोना महामारी के संबंध में लोगों को सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के लक्षण संबंधी जानकारी ली जा रही है। इस दौरान आशा कार्यकर्ताऐं मस्जिद मोहल्ले में कोविड-19 सर्वे हेतु पहुंची तो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि यहां रमजान तड़वी की पत्नि रूकसाना रावेर महाराष्ट्र से घर आई है। जिससे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु आशा कार्यकर्ता व अन्य आशा कार्यकर्ताएंे रमजान तड़वी के घर पहुंची तो रमजान बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकला तथा उनसे उसकी पत्नि सहित परिवारजनों के स्वास्थ्य संबंध में शासकीय निर्देशानुसार जानकारी चाही गई तो उसने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया तथा बोला कि तुम्हारे किसी प्रश्न का जवाब मैं या मेरा परिवार नहीं देगा, तुम हमारे मोहल्ले में सर्वे मत करो यहा से चले जाओं। शासकीय कार्य में बाधा डालने पर शाहपुर थाना द्वारा रमजान पिता महताब तड़वी निवासी ग्राम भावसा के खिलाफ धारा 179, 186, 188, 294, 353 भादवि, धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...