सोमवार, 25 मई 2020

शहर के प्रवासी श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन और पंजीयन का अभियान आज से शुरू- निगमायुक्त बी डी भूमरकर


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)। नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर ने बताया कि शासन से जारी पत्र में लिखा है कि कोविड-19 महामारी में मध्यप्रदेश के मूल निवासी जो अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे, एक मार्च 2020 को या उसके बाद बड़ी संख्या में वापस लौटे है के सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 27 मई से 3 जून 2020 तक चलाया जायेगा। इस अभियान अन्तर्गत निगमायुक्त श्री भगवानदास भूमरकर ने शहरी क्षेत्र के लिए निगम के टैक्स मोहर्रिर को कहा कि इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। शहर के समस्त प्रवासी श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि ऐसे सभी श्रमिक उनके वार्ड के टैक्स मोहर्रिर से संपर्क कर उनके द्वारा मांगी गई जानकारी एवं दस्तावेज जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड समग्र आईडी मोबाइल नंबर आयु प्रमाण एवं बैंक खाता की छाया प्रतियां स्वप्रमाणित कर जमा करावे। इस कार्य के दौरान कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देश जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क उपयोग आदि का अनिवार्य पालन करने को कहा गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...