बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) एक तरफ सिविल सर्जन शकील अहमद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी है जिसमें वह जनता से यह अनुरोध कर रहे हैं कि सर्दी खांसी के समस्त मरीज जिला चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करें। वही दूसरी ओर पूरे शहर में इस प्रकार की अफवाह चल रही है कि सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में अफवाहों की सत्यता जानने के लिए इस प्रतिनिधि ने जब डॉक्टर शकील अहमद खान से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर इसकी पुष्टि की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे भी इन वहां के संबंध में लोगों के मोबाइल आ रहे हैं। डाक्टर शकील अहमद खान ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए इसे असत्य एवं मात्र अफवाह करार दिया। डॉक्टर शकील अहमद खान ने कहा कि मैं अपनी ड्यूटी पर हूं और कलेक्टर महोदय एवं विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं।