गुरुवार, 14 मई 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए नगरपालिका द्वारा दुकानों की नम्बरिंग..... जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न


हरदा  /कलेक्टर  अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बाज़ार क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए नगरपालिका द्वारा दुकानों की नम्बरिंग की जाए तथा अगल-बगल की दुकानें एक दिन छोड़कर खोली जाए। रविवार को दूध, फल-सब्ज़ी, मेडिकल स्टोर के अलावा समस्त दुकानों को बंद रखा जाए। कृषि संबंधित गतिविधियों पर कोई पाबंदी न रहे। जिले की सीमाओं पर पूर्ववत निगरानी जारी रहे। ड्राइवर एवं 2 सवारियों के साथ ऑटो के परिचालन को अनुमति दी जाए। दुकानें सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहें। इन सभी बिंदुओं का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल पटेल, टिमरनी विधायक  संजय शाह, नगरपालिका अध्यक्ष  सुरेंद्र जैन, एसपी  मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ  दिलीप यादव, अपर कलेक्टर डॉ प्रियंका गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गजेंद्र वर्धमान सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 मई के बाद लॉकडाऊन व्यवस्था पर चर्चा कर सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। कलेक्टर  वर्मा ने कहा कि  सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाएगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान
     


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...