बुधवार, 13 मई 2020

स्वयं का सैंपल जांच हेतु भेजने के लिए हेल्प लाईन नम्बर जारी


बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने पर , संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सेंपल लेकर जांच हेतु भेजे जा रहे हैं । यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि वह कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था या उसमें कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण ( सर्दी , खांसी , बुखार , घबराहट ) और वह कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु अपना संपल देना चाहता है । ऐसे व्यक्तियों की सुविधा के लिए निम्नानुसार हेल्पलाईन नंबर जारी किए गये हैं : 
1 . श्री विनोद बाविस्कर , 9977489199 , शिक्षक , कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल , दापोरा 
2. श्री कमल सावलानी , 9981701531 शिक्षक , कन्या हायर सेकंडरी स्कूल , चौक बाजार , बुरहानपुर 
उक्त् कर्मचारियों द्वारा अपने मोबाईल पर प्राप्त सूचना / जानकारी श्री मनोज माहोरे , 9098980363 प्रबंधक , ई - गवर्नेस , बुरहानपुर को दी जायेगी जहाँ से कलेक्टर महोदय के संज्ञान में दी जायेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...