शुक्रवार, 1 मई 2020

यहाँ लॉकडाउन में बिना अनुमति सब्जी, फल -फ्रूट, कटलरी- होजियरी सामान एवं मछली बेच रहे विक्रेता, ना मास्क ना सेनेटाईजर का उपयोग किया जा रहा है 


बुरहानपुर-  सामान्य दिनों के अपेक्षा लाॅक डाऊन अवधि में इंदिरा काॅलोनी में आजकल सब्जी बेचने के लिए कई लोग आ रहे हैं । इन लोगों के पास ना पास है ना विधिवत अनुमति और तो और सब्जियों के दाम भी सबसे ज्यादा लगा रहे हैं । पूछने पर बताते है कि मार्केट में माल नही आ रहा है और व्यापारी भी हमें बहुत ज्यादा रेट में दे रहे है इसलिए हम भी ज्यादा रेट पर बेचने पर मजबूर है। सब्जियों के साथ-साथ कटलरी, होजियरी ,जूते चप्पल, मछली एवं फल फ्रूट तक बेचने वालों की भरमार हो रही है। इन लोगों के पास ना मास्क ना सेनेटाईजर होता है।  पुरुषों के अंडर गारमेंट्स भी लेकर घर घर पहुंच रहे हैं वहीं कॉलोनी में स्लीपर चप्पले भी बेची जा रही है।



क्या पता इन विक्रेताओं में से कोई कोरोना वायरस का वाहक हो लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कॉलोनी वासी भी बेधड़क आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों सब्जी फल फ्रूट अधिक मात्रा में खरिद रहे हैं। बिना पास के इन फेरी वालो से पूछने पर बताया जाता हैै कि पास बना है लेकिन आज लेकर नहीं आए। शनवारा चौराहा होतेेेे हुए सिंधी बस्ती चौराहे पर  भी पुुलिस द्वारा भी इन्हें रुका नहीं जा रहा है यह लोग बेधड़क कॉलोनी में आ रहे है और सामान बेच रहेे हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...